रात 3 बजे बहादूरगंज से निकलते थे वाहन चोरी करने बदमाश-माधवनगर पुलिस की हिरासत में तीन, पूछताछ के बाद होगा खुलासा

दानिक ​​अवंतिका(उज्जैन) रात 3 बजे बहादूरगंज के तीन बदमाश वाहन चोरी के लिये निकलते थे और 2 से 3 घंटे में बाइक-एक्टिवा चोरी कर लौट जाते थे। गुरूवार-शुक्रवार रात तीनों को माधवनगर पुलिस ने चोरी की एक्टिवा के साथ हिरासत में लिया। जिसके बाद कई वाहन चोरियों का सुराग मिल गया। जल्द पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।माधवनगर पुलिस गुरूवार-शुक्रवार रात सर्कल में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान देसाईनगर क्षेत्र की एक गली से तीन युवक एक्टिवा लेकर जाते दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस ने रोकने का प्रयास तो उन्होने भागने का प्रयास किया, लेकिन तीनों को दबोच लिया गया। एक्टिवा जब्त कर थाने लाया गया। जहां एक्टिवा नीलगंगा थाना क्षेत्र से चोरी होना सामने आई। वाहन चोरी की शंका में पूछताछ शुरू करने पर बदमाश बहादूरगंज क्षेत्र के रहने वाले हर्ष डोडिया, चेतन वर्मा और सुनील होना सामने आए। बताया जा रहा है कि बदमाशों की निशानदेही पर 6 से 7 बाइक बरामद हो चुकी है। तीनों बदमाश रात 3 बजे निकलते थे और उजाला होने से पहले ही वारदतों को अंजाम देकर लौट जाते थे। तीनों शहर के हर थाना क्षेत्र में वारदात के लिये पहुंचते थे, जहां मौका मिलता था वहां से बाइक चुराकर निकल जाते थे। वाहन चोरी का मास्टर माइंड हर्ष डोडिया होना बताया जा रहा है। जिसने कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन वाहनों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी को भी अंजाम दिया था। बदमाशों के पुलिस गिरफ्त में आने पर अन्य थानों की पुलिस भी पूछताछ के लिये माधवनगर थाने पहुंचने लगी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वाहन चोरी करने के बाद कहां ठिकाने लगाते थे। तीनों का अपराधिक रिकार्ड भी खांगला जा रहा है। जल्द मामले का खुलासा हो सकता है।