मध्यप्रदेश पुलिस जन संवाद
मण्डलेश्वर। मध्य प्रदेश पुलिस के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कहार समाज धर्मशाला में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार मेव थे कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी के एस परमार ने की विशेष अतिथियों में नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी पार्षद नितिन पाटीदार डॉ. अमित पाटीदार सतीश मोयदे हरि गाडगे पार्षद प्रतिनिधि ब्रह्मद्दत चौहान गणेश मामा महेंद्र सोलंकी शामिल थे।इस अवसर पर विधायक राजकुमार मेव कहा पुलिस इस बात पर ध्यान दे कि अपराध क्यो बढ़ रहे है ।जनता और पुलिस के बीच अच्छे सम्बंध तभी बन सकते है जब पुलिस अपना व्यवहार बदलेगी यदि कोई सूचना या शिकायत लेकर थाने पहुंचता है तो पुलिस उसे ही बिठा लेती है ऐसे में पुलिस का सहयोग कोई नागरिक कैसे करेगा ।पुलिस को इस बात पर ध्यान देना पड़ेगा तभी कोई नागरिक पुलिस को सहयोग कर सकेगा । विधायक ने जनता से अनुरोध किया कि वे पुलिस का सहयोग करें बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए पुलिस की जितनी जिम्मेदारी है उतनी ही जिम्मेदारी जनता की भी है ।यदि कही अपराध होता दिखे तो चुप नही रहे दमदारी से उसके खिलाफ आवाज उठाएं ।
विधायक ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है कि पवित्र नगरी महेश्वर और मण्डलेश्वर में आज भी शराब के साथ अन्य मादक पदार्थो की अवैध बिक्री जारी है आज भी महेश्वर में 42 और मण्डलेश्वर में 27 अवैध शराब की दुकानें बेखौफ चल रही है ।
जन संवाद में नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संवाद आम तौर पर शांति समिति की बैठकों में होता रहता हैं ।लेकिन उन बैठकों में जिन मुद्दों पर चर्चा की जाती है उन पर पुलिस कार्यवाही नही करती जनता की समस्याओं का निदान होना चाहिये। नगर में सी सी टी वी कैमरे बढ़ाने की मांग की । वरिष्ठ भाजपा नेता सतीशचंद्र मोयदे ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को अपना व्यवहार मित्रवत रखना चाहिये जिससे आम जनता बेझिझक पुलिस थाने में जा सके। पुलिस थाने का स्टॉफ बढ़ाने की मांग की साथ ही कसरावद फाटे और चौकी पर ट्रैफिक हवलदार की ड्यूटी लगाने की मांग की । वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश राजदीप समाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र सिंह चौहान डॉ अमित पाटीदार ब्रम्हदत्त चौहान पार्षद शाबीर पठान ने भी जन संवाद में अपने विचार रखे ।थाना प्रभारी के एस परमार ने जनसंवाद में कहा कि पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । अवैध शराब बिक्री पर भी पुलिस ने कार्यवाही की है जो आगे भी जारी रहेगी नगर में कहीं भी अवैध शराब या अन्य मादक पदार्थ नही बेचने दिया जाएगा । सब इंस्पेक्टर दीपक यादव ने पुलिस जन संवाद में पधारे अतिथियों पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों का आभार माना।
पत्रकार संघ को दी बधाई
पुलिस जन संवाद में पहुंचे विधायक राजकुमार मेव ने नगर पत्रकार संघ की नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और अवैध धंधों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखने में सहयोग की अपील की ।इस अवसर पर अध्यक्ष चैतन्य पटवारी मार्गदर्शक वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश राजदीप श्याम मेवाड़े हरचरण सिंह मुच्छाल जोजु मुरियादन सचिव दीपक सिंह तोमर विनोद भार्गव नितिन जोशी महेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।
फोटो – मध्य प्रदेश पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में विधायक राजकुमार जी मेव नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी और समस्त अतिथिगण।
रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर