महाकाल मंदिर :   महाशिवरात्रि के लिए  दो-तीन दिन  पहले तैयार कराए जाएंगे  लड्डू 

 

उज्जैन। महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालु आएंगे और दर्शन लाभ प्राप्त कर धन्य भी होंगे वहीं लड्डू प्रसादी की भी बिक्री इस बार भी अच्छी होने की
उम्मीद मंदिर प्रशासन को है।
यही कारण है कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार कुछ अधिक मात्रा में प्रसादी तैयार कराकर काउंटरों पर बिक्री के लिए रखी जाएगी। एक आंकड़े के अनुसार दो सौ से तीन सौ क्विंटल प्रसादी बनाने की तैयारी मंदिर प्रशासन कर रहा है। हालांकि मंदिर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का यह कहना है कि महाशिवरात्रि के दो-तीन पहले से ही इतनी मात्रा में प्रसादी को तैयार कराकर काउंटरों पर भेज दिया जाएगा। फिलहाल लड्डू प्रसादी निर्माण यूनिट मंे कच्ची सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी हो गया है। गौरतलब है कि मंदिर में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु मंदिर के काउंटरों से प्रसादी को खरीदकर ले जाते है और इस प्रसादी से मंदिर प्रशासन को अच्छी खासी आय भी होती है।
भोग प्रसादी का नया-नया रिकाॅर्ड
बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक भूत भावन भगवान महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकाॅर्ड में भी तब्दील हो रही है इसी तरह से लड्डू भोग प्रसादी का भी रिकाॅर्ड विशेष अवसरों पर नये रूप में बना रहा है। बता दें कि अंग्रेजी नए वर्ष  1 जनवरी 2024 के दिन के साथ ही इसके पूर्व 31 दिसंबर 2023 को भी मंदिर प्रशासन को लड्डू प्रसादी से रिकाॅर्ड तोड़ आय हुई थी क्योंकि इन दो दिनों में ही 150 क्विंटल लड्डूओं की बिक्री
हुई थी और मंदिर प्रशासन को साठ लाख रुपए से अधिक की आय हुई थी।
हर दिन साठ से सत्तर क्विंटल

मंदिर अधिकारियों के अनुसार लड्डू प्रसादी यूनिट में हर दिन ही साठ से सत्तर क्विंटल लड्डू बनाया जाता है और पर्व के दिन में इसकी मात्रा बढ़ा दी जाती है। गौरतलब है कि प्रसादी शुद्ध घी और बेसन से बनाए जाकर अलग अलग वजन के पैकेट्स में बिक्री के लिए रखे जाते है।
इनका कहना है
हर दिन ही साठ से सत्तर क्विंटल लड्डू तैयार होते है। महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी की कमी नहीं होने दी जाएगी। दो तीन पहले से ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
      संदीप सोनी
                                                           महाकाल मंदिर प्रशासक