महापौर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक विभिन्न प्रस्तावों पर विचार कर लिया गया निर्णय

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) उज्जैन : महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता निगम आयुक्त  आशीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल की बैठक सोमवार को महापौर कार्यालय पर हुई जिसमें एजेंडे के विभिन्न प्रस्तावों एवं अतिरिक्त प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
बैठक में कार्य सूची के प्रकरण विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत  9 अप्रैल 2024 गुडीपडवा (नववर्ष एवं उज्जैन गौरव दिवस) के अवसर पर विश्व के सबसे बडे जीरो वेस्ट इवेण्ट के रूप में शिव ज्योति अर्पणम 2024 कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिये आवास 2022) के एएचपी घटक भागीदारी में किफायती आवास अंतर्गत कानीपुरा 48 एलआईजी, मंछामन 288 ईडब्ल्यूएस की आवासीय इकाइयों के शेष रहे निर्माण मय अधोसंरचना विकास कार्य की राशि रूपये 35.65 करोड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास 2022 के एएचपी घटक भागीदारी में किफायती आवास अंतर्गत कानीपुरा, मंछामन तथा अलखधाम कमर्शियल काम्पलेक्स की दुकानों के शेष रहे निर्माण मय अधोसंरचना विकास कार्य राशि रूपये 1033 करोड़ की पृथक पृथक ऑनलाइन निविदा आमंत्रण की स्वीकृति के साथ ही उपरोक्तानुसार कार्यों की तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 19 स्थित नजर अली मार्ग पर स्थित भूमि को भू स्वामी अधिकार अंतर्गत विक्रय किये जाने, फ्लावर रिसायकल प्लांट संचालन हेतु पुष्पांजलि इको निर्मित एजेंसी के साथ एमओयू की अवधि वृद्धित किये जाने, वर्ष 2024-25 के लिये सपत्तिकर, समेकित दर, शिक्षा उपकर एवं नगरीय विकास उपकर इत्यादि की दर/छुट/भुगतान का निर्धारण करने, प्रधानमंत्री आवास योजना बी.एल.सी. घटक अन्तर्गत नवीन डी.पी.आर. क्र. 14 कुल हितग्राही संख्या 481 की डी.पी.आर./सूची के अनुमोदन/स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 52 कोठी रोड़ स्थित नवीन निर्मित होने वाले स्वीमिंगपुल, अमृत 2.0 योजनातर्गत शहर की सीवरेज परियोजना का अनुमोदन करने संबंधि प्रकरणों के साथ ही Scheme for special Assistance to state for Capital Inverstment for 2023&24 Part IV के अंतर्गत मास्टर प्लान 2035 में प्रावधानित एस.आर.4 (सांवेर रोड़ डी मार्ट के सामने से एम.आर. 21 तक) सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, सांवेर रोड़ मुनिनगर तालाब के पास से सार्थक नगर को जाने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, गदा पुलिया, मंछामन होते हुए इंदौर रोड तक सीमेंट कांक्रीट एवं नाला निर्माण कार्य, एम.आर. 10 (इस्को पाइप फेक्ट्री से विक्रम नगर रेल्वे स्टेशन के उद्ययन मार्ग तक) का डामरीकरण सडक निर्माण कार्य जंतर-मंतर सॉलिटेयर होटल पाले से वाकणकर ब्रिज मार्ग होते हुए रिंग रोड तक सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य एम.आर 21 (ग्राम जीवनखेडी सिकदरी मार्ग) का डामरीकरण सडक निर्माण कार्य सहित अन्य प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।  बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबुलाल वाघेला, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती आरती खेडेकर, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती पुजा गोयल, श्री प्रदीप सेन, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया सहित निगम अधिकारी सम्मिलित रहे।