महाशिवरात्रि को लेकर 5 मार्च से रेलवे की स्पेशल ट्रेनें – उज्‍जैन से संत हिरदाराम नगर ,उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य चलेगी पैसेंजर ट्रेनें 

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाशिवरा‍त्रि मेला के अवसर पर उज्‍जैन एवं उज्‍जैन के आस-पास के स्‍टेशनों पर आने वाली अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है। उज्‍जैन से संत हिरदाराम नगर एवं उज्‍जैन से भोपाल के मध्‍य पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन  स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना के अनुसार अनारक्षित गाड़ी संख्‍या 09305 उज्‍जैन संत हिरदाराम नगर स्‍पेशल 05 मार्च, 2024 से 17 मार्च, 2024 तक  उज्‍जैन से प्रतिदिन  10.00 बजे चलकर मक्‍सी (10.32/10.34), शुजालपुर (11.48/11.50),  सीहोर(12.33/12.38),बकानिया भौरी( 13.00/13.05) होते हुए  13.30 बजे संत हिरदाराम नगर स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09306 संत हिरदाराम नगर
उज्‍जैन स्‍पेशल  05 मार्च, 2024 से 17 मार्च, 2024 तक प्रति दिन संत
हिरदाराम नगर से 13.50 बजे चलकर बकानिया भौरी(14.05/14.10),
सीहोर(14.30/14.35), शुजालपुर(15.28/15.30), मक्‍सी(16.44/16.46) होते
हुए 17.30 बजे उज्‍जैन जंक्‍शन पहुँचेगी ।09307/09308 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्‍या 09307 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल 05 मार्च, 2024 से 17 मार्च, 2024 तक उज्‍जैन से 20.00 बजे चलकर मक्‍सी(20.32/20.34), शुजालपुर(21.48/21.50), सीहोर(22.33/22.38), संत हिरदाराम नगर (23.25/23.27) होते हुए 23.55 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09308 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल  06 से 18 मार्च, 2024 तक भोपाल से 00.30 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर(00.55/00.57), सीहोर (01.27/01.32),
शुजालपुर(02.14/02.16) एवं मक्‍सी(03.19/03.21) होते हुए 04.25 बजे
उज्‍जैन पहुँचेगी ।