शिवनवरात्रि के पांचवें दिन  होल्कर रूप में सजे महाकाल..

.दैनिक अवंतिक उज्जैन उज्जैन। शिवनवरात्रि के पांचवें दिन सोमवार को भगवान महाकाल होल्कर रूप में सजे। 
सुबह 11 ब्राह्मणों ने गर्भगृह में अभिषेक-पूजन किया। दोपहर में भोग आरती व संध्या पूजा की गई। इसके बाद शृंगार हुआ जिसमें पंडे-पुजारियों ने भगवान को अंगुरी रंग के मखमली जरी के वस्त्र, चांदी के आभूषण व होल्कर का स्वरूप धारण कराया। शाम से रात तक हजारों श्रद्धालु इस दिव्य रूप को देखने के लिए मंदिर में उमड़े। 

Author: Dainik Awantika