चढ़ूनी आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। किसान आंदोलन के चेहरे और भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे मिशन पंजाब के तहत अपनी नई पार्टी और रणनीति का ऐलान कर सकते हैं। चढ़ूनी पहले ही मिशन पंजाब के तहत किसानों को चुनाव लड़वाने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, पंजाब की किसान जत्थेबंदियां उनके निर्णय से सहमत नहीं थीं, लेकिन चढ़ूनी फतेहगढ़ साहिब में एक उम्मीदवार की घोषणा भी कर चुके हैं।

Author: Dainik Awantika