पेयजल सप्लाई कैसे रुकी… अफसर को सीएम की बहन ने फटकारा
लोकसभा चुनाव से पहले उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में पेयजल सप्लाई रोकने का मामला गहराया
उज्जैन। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को पेयजल सप्लाई रोकने का मामला तूल पकड़ गया। दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव की बहन और उज्जैन नगर निगम में अध्यक्ष कलावती यादव ने पीएचई के एक अफसर को जमकर फटकार दिया।
पीएचई ने मंगलवार को शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई रोककर फिल्टर प्लांट में लाइन फाल्ट के कारण आई खराबी को ठीक करने का निर्णय लिया। इस पर मंगलवार सुबह निगम अध्यक्ष यादव नाराज हो गईं और उन्होंने पीएचई के कार्यपालन यंत्री तथा सहायक यंत्री मनोज खरात से सवाल जवाब किए। बात पूरी खरात पर आई और नगम अध्यक्ष ने उन्हें भी जमकर खरी खोटी सुना दी।
विधानसभा में जान बुझकर तो सप्लाई नहीं रोक रहे…?
निगम अध्यक्ष यादव ने पीएचई के सहायक यंत्री खरात को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव होने वाला है और जान बूझकर सीएम की विधानसभा क्षेत्र में सप्लाई तो नहीं रोकी जा रही। यह कहकर उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ा।
अफसर मायूस, काम छोड़ने की तैयारी
चर्चा है कि निगम अध्यक्ष की फटकार से एक अफसर काफ़ी मायूस हो गए हैं। वे इतने आहत हैं कि अपना काम छोड़ने के लिए तैयार हैं। जल्द ही यह मामला विस्फोटक रूप में सामने आ सकता है।