संक्रांति की पतंगबाजी शुरू, चायना की डोर के उपयोग पर लगा प्रतिबंध
– कलेक्टर के सख्त आदेश शहर में चायना की डोर विक्रय होते पाए जाने पर कार्रवाई होगी
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। बाजार में मकर संक्रंति पर्व की पंतग व डोर बिकना शुरू हो गई है। हालांकि पर्व में अभी काफी समय है। लेकिन यहां त्योहार के पहले ही लोग इसे मनाना शुरू कर देते हैं। और संक्रांति की धूम तो एक माह पहले से ही नजर आती है। दोपहर बाद से देरशाम तक बच्चे व बड़े सभी इन दिनों छत पर पतंगबाजी करते देखे जा सकते हैं।
जैसे जैसे संक्रंति की तारीख नजदीक आएगी इसकी दिवानगी भी बढ़ती जाएगी। उज्जैन के तोपखाना में ही पंतग का सबसे बड़ा बाजार सजता है। अभी यहां कुछ ही दुकानों से पंतग-डोर बिक रही है। त्योहार से पहले ही कलेक्टर आशीष सिंह ने दण्ड प्
चायना डोर का क्रय-विक्रय, निर्माण और भंडारन सब प्रतिबंधित रहेंगे
मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी
आदेश फरवरी तक लागू, उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
यह आदेश जारी होने के दिनांक के