इंजन में खराबी आने से हादसा : नीमच से उड़ा ट्रेनी विमान गुना में क्रैश
नीमच से सागर जा रही महिला प्रशिक्षु पायलट घायल
दैनिक अवन्तिका गुना
नीमच से उड़ा ट्रेनी विमान आज शाम 4 बजे के लगभग गुना में एक पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे पायलट के शरीर पर चोटें आई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने घायल पायलट को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर जहां विमान के्रश हुआ है उस क्षेत्र को चारों ओर से सील कर दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार नीमच से आज पूर्वान्ह 11।30 बजे के लगभग ट्रेनी विमान ने सागर के लिए उड़ान भरी, लेकिन इंजन में अचानक खराबी आने के कारण पायलट ने गुना एरोड्रम पर विमान उतारने की अनुमति मांगी। रनवे पर उतरते वक्त विमान अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया और तालाब किनारे झाड़ियों के बीच गिरकर के्रश हो गया। विमान के क्रेश होने की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। जिन्होने घटनास्थल को चारों ओर से सील कर दिया। दुर्घटना में विमान पूरी तरह टूट गया था।