सूचना मिली थी अवैध शराब की, बरामद हुई चोरी की 8 बाइक

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन उज्जैन। तारामंडल के पीछे कच्चे रास्ते पर बिना नबंर की बाइक पर अवैध शराब लेकर जाने की खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। एक युवक सात पेटी देशी शराब की लाद कर निकला था, उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बड़ी सफलता हाथ लग गई। शराब तस्कर वाहन चोरी में शामिल होना पाया गया। पुलिस ने उससे 8 बाइक के साथ आटो बरामद किया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस को 4-5 मार्च की रात सूचना मिली थी कि तारा मंडल के पीछे से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। टीआई कमलसिंह निगवाल ने एसआई अनिल ठाकुर और प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा को धरपकड़ के लिये रवाना किया। बिना नबंर की बाइक पर सात पेटी अवैध शराब के साथ संतोष पिता कन्हैयालाल मालवीय 44 वर्ष निवासी किराये का मकान महाशक्ति नगर हिरासत में आ गया। थाने लाकर आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया और पूछताछ शुरू की गई। बिना नंबर की बाइक के दस्तावेज मांगे गये। बाइक उसने 11 फरवरी को चोरी करना बताया। शहर में हो रही बाइक चोरी की वारदातों के संबंध में जानकारी लेने पर घर में छुपाकर रखी चार बाइक ओर बरामद हो गई। बड़ी सफलता हाथ लगते ही सख्ती की गई तो आटो चोरी करने का खुलासा होने के साथ 4 बाइक सिहोर के ग्राम जसमत थाना सिद्धीकगंज में रहने वाले गैरेज संचालक दीपक पिता बाबूलाल नायक को बेचना सामने आया। पुलिस की एक टीम एएसआई सतीश नाथ, देवकरण परमार,  प्रधान आरक्षक प्रवीण चौहान अनिल परमार, दीपेन्द्रसिंह, आरक्षक पुष्पराज, मुकेश मालवीय, नीलेश जाट, बृजेश पंद्रे, राजेश वर्मा की सिहोर रवाना हो गई। गैरेज संचालक को हिरासत में लिया और तीन बाइक बरामद की। उससे एक बाइक हरेन्द्र पिता सज्जनसिंह ठाकुर निवासी बडघाटी सिहोर को बेचना बताया। पुलिस चोरी की बाइक खरीदने वाले को हिरासत में लेकर बाइक अपनी कस्टडी में ली और उज्जैन लौट आई। 8 बाइक एक आटो मिलने पर मामले का खुलासा बुधवार को किया गया।
रैकी करने के बाद तोड़ता था बाइक का लॉक
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नानाखेड़ा पुलिस की हिरासत में आया वाहन चोर संतोष मालवीय शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर वाहनों की रैकी करता था और हेंड लॉक तोड़ने के बाद चोरी कर लेता था। बाइक चोरी के बाद वह सिहोर में गैरेज चलाने वाले को कम कीमत में बेच देता था। गैरेज वाला बाइक की डेटिंग-पेटिंग करने के बाद दूसरों को बेच देता था। चोरी की बाइक खरीदने वाले हरेन्द्र से स्वयं के उपयोग के लिये खरीदी थी। वाहन चोरी करने वाला शहर में वर्ष 2013 से वारदातों को अंजाम दे रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में चिमनगंज, माधवनगर और नानाखेड़ा थाने में 8 चोरी के मामले दर्ज है। नानाखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में आने पर चार थाना क्षेत्र में की गई वारदातों के 9 वाहन बरामद हुए है। जिसकी कीमत 6 लाख रूपये होना सामने आई है। उससे बरामद हुई सात पेटी शराब (336 क्वार्टर) 21 हजार कीमत के होना सामने आये है।  एसपी ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
37 दिन में 22 बाइक और एक आटो बरामद
वर्ष 2023 में एक हजार से अधिक बाइक चोरी होने के मामले सामने आया थे। लगातार बढ़ती दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस ने बदमाशों को निशाने पर लिया था। सबसे पहली सफलता चिमनगंज थाना पुलिस ने 28 जनवरी को प्राप्त की थी। तीन बदमाशों से 9 बाइक के साथ लूटे और स्नेचिंग किये गये मोबाइल बरामद किये गये थे। उसके बाद 1-2 मार्च की रात युवाओं के सहयोग से चार बदमाशों के साथ 2 खरीददारों को माधवनगर-नीलगंगा पुलिस ने पकड़ा था और 5 दो पहिया वाहन जप्त किये थे। अब नानाखेड़ा पुलिस ने 8 बाइक के साथ एक आटो बरामद किया है। सभी वाहन चोर शहर के रहने वाले है जो रात के समय वाहन चोरी को अंजाम दे रहे थे।