हेमामालिनी की नृत्य नाटिका देखेंगे आज सीएम
आज शाम प्रस्तुति, इंदौर रोड स्थित होटल में रुकीं ड्रीम गर्ल
ब्रह्मास्त्र. उज्जैन
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमामालिनी आज शाम पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। सीएम डॉ. मोहन यादव भी इसमें उपस्थित रहेंगे। हेमामालिनी बुधवार शाम को ही उज्जैन आ गईं थीं और इंदौर रोड स्थित एक होटल में ठहरीं।
हेमामालिनी पहले इस्कॉन मंदिर जाएंगी और स्वामी भक्तिचारू जी महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद दोपहर में विक्रमदित्य शोधपीठ में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगी।महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 के अंतर्गत भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का आयोजन किया जा रहा है। शोधपीठ कार्यालय बिड़ला भवन, देवास रोड, उज्जैन में लगाई प्रदर्शनियों में विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक, श्रीकृष्ण : चौंसठ कलाएँ, श्रीकृष्ण होली पर्व (लघु चित्रों में श्रीकृष्ण की छवियाँ), विक्रमादित्य के समकालीन शैलचित्र प्रदर्शनी भी शामिल हैं। भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत में लगभग 120 से अधिक ऋषियों के जीवन और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में देशभर के 25 से अधिक चित्रकारों द्वारा बनाए चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में अश्विनी शोध संस्थान के सहयोग से विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांकों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के सहयोग से मालवा की चितरावन शैली में लोक कलाकार अनिल धूलजी शर्मा द्वारा बनाये गये श्रीकृष्ण की चौंसठ कलाओं पर आधारित चित्रों के साथ ही भारतीय लघु चित्र शैली में श्रीकृष्ण : होली पर्व व कृष्ण की छवियाँ प्रदर्शित की गयी है।
प्रदर्शनी
* 7 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक
* सुबह 10:30 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी।
* 120 से अधिक ऋषियों के जीवन और उनके योगदान को देख सकेंगे।