दूध की जांच, मोबाइल लैब बुलाई, खाद्य विभाग की चौराहे पर कार्रवाई, गाडियां रुकवाईं

ब्रह्मास्त्र. उज्जैन

उज्जैन में गुरुवार सुबह खाद्य एवं औषधि।प्रशासन ने आगर रोड स्थित चौराहे पर शहर में सप्लाई होने वाले दूध की जांच की। कई सैंपल भी लिए और जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजा। इससे दूध विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
शहर में बेचा जा रहा दूध मिलावटी तो नहीं, इसकी जांच प्रशासन के निर्देश पर की जा रही है। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा, बीएस देवलिया, पुष्पक द्विवेदी के साथ टीम आगर रोड पर इंदिरानगर चौराहे पहुंची और दूध बेचने वाली गाड़ियों की जांच की। इस दौरान फूड सेफ्टी मोबाइल को भी मौके पर बुलाया गया और दूध के सैंपल लेकर कार्रवाई की गई। जांच रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा की गांव से सप्लाई हो रहा दूध मिलावटी तो नहीं।
मावे और मसालों में मिलावट की आशंका
बुधवार शाम को खाद्य विभाग की टीम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र की दुकानों पर भी जांच की कार्रवाई की थी। अधिकारियों का कहना है मावे और मसाले में मिलावट की आशंका है।