अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज पीएम मोदी का पहला कश्मीर दौरा
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी आज कश्मीर दौरे पर रहेंगे। श्रीनगर के स्टेडियम में पीएम मोदी की जनसभा होनी है। पीएम के दौरे से पहले श्रीनगर स्टेडियम को तिरंगा से लपेट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी पहली बार कृषि और पर्यटन क्षेत्रों में 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार श्रीनगर में होंगे। वे बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे केंद्र शासित प्रदेश में कृषि और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री की इस श्रीनगर रैली को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी करक और सिख कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू नई साजिश रच रहे हैं।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीनगर में होने वाली रैली को लेकर कई कश्मीरी लोगों को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आए हैं, जिसमें उन्हें धमकी दी गई है कि वह प्रधानमंत्री मोदी की रैली में न जाएं।