ऋणमुक्तेश्वर महादेव में शिव विवाह कथा, अभिषेक, फलाहार भी बंटेगा
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
शिप्रा तट स्थित नाथ संप्रदाय के अति प्राचीन श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भाई जी द्वारा शिव विवाह कथा का वाचन किया जा रहा है।
आज शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर इसका समापन होगा। इस अवसर पर भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में लघु रुद्र अभिषेक-पूजन, आरती आदि उत्सव किया जाएगा। मंदिर के महंत योगी महावीर नाथ महाराज ने बताया शिवरात्रि पर दोपहर में 3 बजे ऋण मुक्तेश्वर महादेव का लघु रुद्राभिषेक शुरू होगा। दोपहर में 12 बजे से मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा भी चलेगा वहीं फलाहारी खिचड़ी व खीर प्रसादी भी रहेगी। अभिषेक बाद महाशिवरात्रि पर विशेष श्रृंगार दर्शन होंगे। शाम 7 बजे आरती की जाएगी व रात्रि में 12 बजे से फिर फलों के रस से अभिषेक होगा। इसके पश्चात सेहरा शृंगार किया जाएगा।