100 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा

नई दिल्ली। महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में 100 रुपए की कमी की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

 

 

Author: Dainik Awantika