युवको की मौत के मामले 304-ए का केस दर्ज

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) ग्राम गुणावद में 13 फरवरी को मुन्नालाल जाट के मकान में लाईट फिटिंग का काम कर रहे कुलदीप पिता बक्षराज 30 वर्ष और रवि पिता दुलीचंद परमार निवसी खारी बावडी बडऩगर की करंट लगने से मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। 22 दिन बाद पुलिस ने मामले में 304-ए का प्रकरण दर्ज किया है। काम के दौरान लाइट फिटिंग के लिये उठाई गई लोहे की सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई थी, जिसके चलते करंट लगने से दोनों की मौत हुई थी।

Author: Dainik Awantika