बदमाशों ने घर-शोरूम और पार्किंग से चुराई 2 बाइक

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) बाइक चोरी में शामिल पांच बदमाशों के साथ चार खरीददारों के पुलिस गिर त में आने के बाद भी चोरी की वारदातों का क्रम नहीं थम रहा है। एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्राह्मणगली बहादूरगंज से घर के बाहर खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 13 झेड जी 6845 बदमाशों ने चोरी कर ली। पुलिस ने शैलेश पिता अनिल कुमार अरजरिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशों ने दूसरी बाइक अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के सामने पार्किंग से शिवेन्द्र कुमार पिता सिद्धूलाल निवासी शिवमनगर मक्सीरोड की बाइक क्रमांक एमपी 43 झेड एफ 2009 चोरी की है। नागझिरी पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। तीसरी बाइक चोरी का मामला माधवनगर थाना क्षेत्र के देवासरोड स्थित हीरो क्षिप्रा शोरुम के सामने का है। महाकाल वाणिज्य केन्द्र में रहने वाले बाघसिंह पिता सुखासिंह सोलंकी की बाइक क्रमांक एमपी 13 डीएम 3377 भी बदमाश चुराकर ले गये है। पुलिस ने मामले में पांच दिन बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।  विदित हो कि कुछ दिन पहले ही नानाखेड़ा और नीलगंगा पुलिस ने पांच बदमाशों को गिर तार किया था। जिनकी निशानदेही पर 13 बाइक और एक आटो बरामद किया था। बावजूद वाहन चोरी करने वालों बदमाशों की सं या कम नहीं हो पा रही है।

Author: Dainik Awantika