बीमारी से परेशान व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) लकवे की बीमारी से परेशान चल रहे बगदू पिता देवीसिंह तंवर 40 वर्ष निवासी ग्राम तेजाखेड़ी ने गुरूवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगडऩे पर परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां रात में उसकी मौत हो गई। मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। एक अन्य मामले में महिदपुर के ग्राम मुंडला पर्वत के रहने वाले बहादूर पिता रामसिंह 65 वर्ष ने भी जहरीला पदार्थ खाया था। जिसका उपचार आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मौत होने पर चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। जांच महिदपुर थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।

Author: Dainik Awantika