इंदौर में दिव्यांग ने आटोमैटिक कार से तीन को मारी टक्कर , वृद्ध की मौत
इंदौर। व्यस्ततम मार्ग 60 फीट रोड पर आटोमैटिक कार चला रहे दिव्यांग ने एक वृद्ध की जान ले ली। उसने तीन अन्य को टक्कर मारी है। हालांकि उन्हें मामूली चोट आई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार भी जब्त की है। आरोपी ने कहा कि आटोमैटिक कार चलाने की पात्रता है। पुलिस लाइसेंस की जांच कर रही है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक आरोपी 40 वर्षीय मनोहर घीसाराम निवासी ओम आंगन कालोनी (छोटा बांगड़दा) है। मनोहर का एक पैर खराब है। वह परिचित की कार से माता-पिता को अस्पताल ले गया था। लौटते वक्त गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और चार लोगों को टक्कर मार दी। रामकृष्ण नगर निवासी 70 वर्षीय कमलेश तिवारी को सिर में चोट लगी। वे खिचड़ी लेकर लौट रहे थे।
रहवासी उन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मनोहर को पकड़ लिया। उसने बताया कि मनोहर दूध लेकर आ रहे थे। अचानक कार के सामने आ गए और टकरा गए। सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने देर रात मनोहर का मेडिकल परीक्षण करवाया। जिस कार से हादसा हुआ उस पर लर्निंग लिखा हुआ है।