क्या इंदौर को मिलने वाला है कोई बाहरी प्रत्याशी ! दावेदारी में चल रहे केंद्रीय मंत्रियों के नाम
इंदौर। प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर से जो भी लड़ेगा, आठ लाख वोटों से जीयेंगे। अपने चुनाव कार्यालय को लेकर उन्होंने कहा कि हम कार्यालय खोलने में थोड़ा लेट हो गए, लेकिन बेटे आकाश विजयवर्गीय की टीम क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
शंकर लालवानी का टिकट कटने पर भी दिया था बयान
इंदौर के टिकट को लेकर अभी तक विजयवर्गीय के बयान ही सामने आए है। टिकट की दावेदारी के लिए कोई नेता गंभीर तौर पर दावेदारी नहीं जता रहा है। दो दिन पहले महिला मोर्चा के कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा था कि उड़ती-उड़ती खबर मिली है कि इंदौर से शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कटा है,क्योकि संगठन इंदौर से किसी महिला को टिकट देना चाहता है।
यह सेफ सीट है, हालांकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि वे मजाक कर रहे थे और अभी इंदौर का टिकट होल्ड पर है। शंकर भी दावेदार बने हुए है। इंदौर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल के नाम भी चर्चा में है। यदि ऐसा होता है तो इंदौर को बाहरी प्रत्याशी मिलेगा।