मध्य प्रदेश के मंत्रालय भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज खाक
भोपाल। मध्यप्रदेश मंत्रालय भवन में आग आज सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल रहे हैं। भोपाल का फायर अमला मौके पर मौजूद होकर आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे मौके पर मौजूद हैं। मंत्रालय भवन के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई है। गौरतलब है कि पहले भी आग लग चुकी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की खबर आई थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।