स्पष्टीकरण एवं खेद
डॉ. मोहन यादव विरूद्ध वादी अवंतिका प्रकाशन, भागीदारी फर्म द्वारा
संदीप मेहता आदि – प्रतिवादीगण
स्पष्टीकरण एवं खेद
- यह कि, वादी के विरूद्ध प्रतिवादीगण के द्वारा दिनांक 25-01-2021 दैनिक अवंतिका एवं दैनिक ब्रम्हास्त्र समाचार पत्र में प्रथम पृष्ठ पर असत्य समाचार इस शीर्षक के अधीन छापा गया था कि उज्जैन में मामा बनाम माफिया मुख्यमंत्री की मुहिम को दिशा से भटका ना दें। भू-माफियाओं का भाजपा कनेक्शन, यह समाचार दैनिक अवंतिका के दिनांक 25-01-2021 के मुख्य पृष्ठ के कॉलम नं. 1, 2 व तथा शेष समाचार पृष्ठ क्र. 2 के कॉलम नं. 2, 3 व 4 में वादी के फोटो के साथ छापा गया। उक्त समाचार पत्र में दिनांक 25-01-2021 को मुख्य पृष्ठ के वर्णित शीर्षक के कॉलम नं. 2 में समाचार “गौरतलब है कि उज्जैन सिंहस्थ बायपास के लेकर जिन्हें प्लॉट बेचे वह कर रहे पैसे वापसी का तगादा तक तथा दैनिक अवंतिका दिनांक 21-03-2021 के पृष्ठ क्र. 1 मुख्य पृष्ठ पर कॉलम नं. 2, 3 व 4 के कॉलम नं. 6 व 7 तथा शीर्षक “उज्जैन में नहीं तो फिर कहाँ लगेगा सिंहस्थ” शीर्षक में मंत्री मोहन यादव की जमीनी जादूगरी अपना काम बनता को भाड़ में जाये जनता..
……. तथा उसके आगे शुक्रवार का दिन उज्जैन के लिये बड़ा ही समस्त खबरें जीवनखेड़ी एवं सांवराखेड़ी आदि के नागरिकों से मिली सूचना के
आधार पर प्रकाशित की गई थी, किन्तु उक्त खबरों की सत्यता की जाँच करने पर पता चला कि उक्त खबरें बिना प्रमाणितता के छाप गई थी। जिससे वादी की मान-प्रतिष्ठा अथवा जो सामाजिक अथवा राजनीतिक छबि को जो नुकसान पहुंचा है, उसके लिये प्रतिवादी खेद करते है।
- यह कि. प्रतिवादी के द्वारा वादी से अपने द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र दैनिक अवंतिका एवं दैनिक ब्रहमास्त्र में छापी गई खबरें दिनांक 21-03-2021, 25-01-2021, 20-03-2021 के लिये प्रस्तुत करने पर वादी मानहानि की राशि रूपये एक करोड़ की राशि का त्याग करता है।
उज्जैन, दिनांक : 09-03-2024
प्रार्थीगण,
अवंतिका प्रकाशन, भार्ग द्वारा फर्म