नगर में शोरूम से बिकने वाले वाहनों पर नपा लेगी शुल्क, हुआ निर्णय

शुजालपुर। नगर पालिका परिषद की बैठक नपा सभागृह में कैबिनेट मंत्री इंदरसिंह परमार के आतिथ्य में हुई। इस बैठक में नगर पालिका ने बजट प्रस्तुत किया एवं नगर विकास , सुविधाओं सहित व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। परिषद की बैठक में सम्पत्ति कर एवं जल कर को लेकर कोई वृद्धि नहीं की गई। हालांकि बाजार बैठक शुल्क पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए, साहूकारी लाइसेंस शुल्क को बढ़ाकर 5 हजार, निकाय क्षेत्र में होर्डिंग प्रचार दर वार्षिक 20 रुपए वर्ग फ ीट, फ ौती नामांतरण शुल्क में वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित हुआ। उधर अब नगर पालिका शहर में संचालित वाहनों के शोरूम से बिकने वाले वाहनों पर भी शुल्क लेगी। दो पहिया वाहन पर 100 रुपए और चार पहिया वाहन पर 500 रुपए का पार्किंग शुल्क नगर पालिका नए वाहन क्रय करने पर लिया जाएगा। इसी प्रकार अकोदिया नाके पर जहां बस स्टैंड निर्माण किया जाना प्रस्तावित था उस भूमि का निराकरण न्यायालय में लंबित होने से बस स्टैंड स्टेडियम के सामने बनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। पालिका बाजार में बनाई गई दुकानों को पूर्व दुकानदारों के नाम नामांत्रित किया गया। बैठक में बकाया जल कर एवं सम्पत्ति कर की राशि वसूली के लिए विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया। सिटी क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 8 कम्युनिटी हॉल के समीप स्थित माफी की भूमि को सार्वजनिक प्रयोजन के लिए आवंटन के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में नपा अध्यक्ष बबीता बेनीर्प्रसाद परमार, मुख्य नपा अधिकारी, पार्षदगण मौजूद रहे।