– 70 मीटर विस्तारीकरण योजना के विरोध में महिलाओं ने लगाए नारे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र के रहवासियों एवं व्यापारियों ने शनिवार को देर शाम क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला व प्रशासन की महाकाल मंदिर के बाहर 70 मीटर तक विस्तारीकरण योजना का विरोध किया।
रहवासी बाबू यादव ने बताया क्षेत्र के महिला, पुरुष एवं बच्चे सभी एक साथ विरोध स्वरूप लाइन से पैदल निकले। सभी के हाथों में विरोध स्वरूप नारे लिखी तख्तियां थी। रहवासी महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना