मप्र विधानसभा सत्र कल से: कांग्रेस-भाजपा घेरने-जवाब देने की बनाएंगे रणनीति
ब्रह्मास्त्र भोपाल। मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश में खाद की कमी, गांवों में अघोषित कटौती, कानून व्यवस्था, आदिवासियों पर अत्याचार, महंगाई और रोजगार के मुद्दे उठाकर सरकार को घेरेगी। इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। दूसरी तरफ भाजपा विधायकों की बैठक भी मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वरिष्ठ मंत्री पार्टी विधायकों को टिप्स देंगे कि विपक्ष के आरोपों का जवाब कैसे दिया जाए? दोनों बैठकें आज देर शाम होंगी।