कोरोना टीकाकरण में चमत्कार…! इंदौर में मुर्दे को भी लग गया दूसरा डोज..!

6 माह पहले मृत व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर परिजनों को मिला दूसरा डोज लगने का मैसेज, कई और भी भटक रहे

ब्रह्मास्त्र इंदौर। कोरोना वैक्सीन के मामले में पहले और दूसरे डोज का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इंदौर में टीकाकरण कैसे चल रहा है, इसका एक बड़ा उदाहरण सामने आया है। इंदौर में अब इस तरह का चमत्कार भी हो रहा है कि मृत्यु के 6 माह बाद भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर दूसरा डोज लगने का मैसेज आ रहा है। यानी अंतिम संस्कार हो चुके मुर्दे को भी दूसरा डोज लग रहा है। करीबन 84 साल के वीरेंद्र बहादुर सक्सेना निवासी न्यू पलासिया इंदौर को अप्रैल माह में पहला डोज लगा था। दूसरा डोज लगने के पहले ही 23 मई को उनकी कोरोना से मृत्यु हो गई। 16 दिसंबर को पहले डोज के दौरान दिए गए उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि आपको दूसरा डोज भी लगा दिया है। बाणगंगा क्षेत्र में मरीमाता निवासी अर्चना साहू ने 21 जून को पहला डोज लगवाया था। 17 दिसंबर को मैसेज आ गया कि आपको दूसरा डोज लग गया है। अब वे भटक रही हैं कि डोज तो लगवाया ही नहीं, फिर लग कैसे गया? फिलहाल इसका जवाब उन्हें नहीं मिल रहा है। बताया जाता है कि नंदा नगर की एक युवती बीमारी के कारण दूसरा डोज नहीं लगवा पाई। अब उनके पास दूसरा डोज लग चुकने का न सिर्फ मैसेज आ गया है, बल्कि आरोग्य सेतु एप से सर्टिफिकेट भी मिल गया है।….तो इस तरह हो रहा है लगातार फर्जीवाड़ा।

Author: Dainik Awantika