इंदौर से निकली बस का टायर फटा : रतलाम के पास महू-नीमच हाईवे पर पलटी, दस घायल, सवार थे 45 यात्री
ब्रह्मास्त्र नामली/रतलाम
महू-नीमच हाइवे पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बड़ौदा फंटे के समीप टायर फटने से बस पलट गई। इससे बस में सवार करीब 10 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जैन बस सर्विस की बस शनिवार रात इंदौर से जोधपुर (राजस्थान) जा रही थी। तभी रात करीब दस बजे नामली थाना क्षेत्र के बड़ोदा फंटे के पास बस का अगला एक टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरी पट्टी पर जाकर सड़क के नीचे खाई में जा पलटी।
बस पलटने से सवार 70 वर्षीय कन्याकुंव निवासी ग्राम हिसरपुर मारवाड़ (राजस्थान) 52 वर्षीय सुखकुंवर निवासी पाली, 19 वर्षीय सोनू निवासी ग्राम कोद बिडवाल कोद जिला धार सहित करीब 10 व्यक्ति घायल हो गए। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों की चीख पुकार गूंज उठी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस से लेकर कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
सात घायलों को एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यात्रियों का कहना है कि ज्यादा यात्रियों को चोट नहीं आई है। बस ड्राइवर भागीरथ निवासी जोधपुर ने बताया कि ड्राइवर साइड का अगला टायर फटने से बस असंतुलित होकर पलटी है। बस में करीब 45 यात्री सवार थे।