राजधानी में 102 ड्रोन दीदियां आज उड़ाएंगी ड्रोन
दैनिक अवन्तिका भोपाल
केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत सोमवार को देशभर में 10 जगह से 1092 दीदियां ड्रोन उड़ाएंगी। इस कार्यक्रम से दीदियां महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगी। इसके तहत ही भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ पल्सेस रिसर्च सेंटर फंडा में कार्यक्रम का आयोजन होगा। यहां पर 102 ड्रोन दीदियां ड्रोन उड़ाएंगी। इसमें 89 मध्य प्रदेश के अलावा बाकी महाराष्ट्र की दीदियां शामिल होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में दिल्ली से वर्चुअली जुड़ेंगे और उनसे संवाद करेंगे। सरकार ने कृषि के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को ड्रोन की मदद से आधुनिक खेती में काम करने का प्रशिक्षण दिया है। ड्रोन दीदी योजना का लक्ष्य 15 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए ड्रोन प्रदान करके सशक्त बनाना है।