लहसुन उठाने पर वृद्ध दंपति से मारपीट

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन उज्जैन
उज्जैन। ग्राम बालोदाहसन में घर के बाहर बिखरी पड़ी लहसुन उठाने के लिये वृद्ध दंपति भगवानसिंह और उसकी पत्नी प्रेमबाई पहुंचे तो पड़ोसी ने गाली-गलौच करते हुए दोनों के साथ लात-घूसे और डंडे से मारपीट कर दी। वृद्ध दंपति का परिवार शोर सुनकर बाहर आया तो पड़ोसी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। वृद्ध माता-पिता को चोंट लगने पर पुत्र दिलीपसिंह ने मामले की शिकायत इंगोरिया थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन दिनों लहसुन की कीमतों में काफी तेज बनी हुई है। जिसके चलते लहसुन से जुड़े विवाद की खबर आये दिन सामने आ रही है। घट्टिया तहसील में 15 दिन पहले लहसुन के खेत में हार्वेस्टर का पहिया चले जाने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या तक कर दी गई थी।

Author: Dainik Awantika