स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी

 

उज्जैन । थाना चिंतामण क्षेत्र में अंतर्गत भामोरा गांव समीप बड़नगर मार्ग पर एसजीएम स्कूल के बच्चो से भारी मैजिक अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गई। गनीमत रही थी हादसे में ड्राइवर सहित सभी बच्चे सुरक्षित है।

चिंतामण थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि स्कूल मैजिक क्रमांक एमपी 13 टी ए 3196 बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी रास्ते में अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गई। मैजिक में 12 से 15 बच्चे सवार थे जिन्हें मामूली चोट लगी है घटनाक्रम के बाद चालक मैजिक छोड़कर भाग निकला था। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार घटना स्थल समीप ही एक निजी क्लिनिक में दिलवाया गया है।

Author: Dainik Awantika