महाविद्यालय तराना के मिनी स्टेडियम में नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन
तराना। शासकीय महाविद्यालय तराना के मिनी स्टेडियम में नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन नेहरू युवा केंद्र उज्जैन, महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सुमाना मेहेंदले ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पंकज महेश्वरी ने बताया कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहीं देवता विराजते हैं । आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई हैं। हर क्षेत्र में वह मिशाल कायम कर रही है । नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है। नारी के सम्मान मे नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमे प्रथम स्थान पर निकिता चौहान ग्राम पचोला , द्वितीय स्थान कु.रानू चौहान ग्राम तिलावद कु शोभा पाटीदार ग्राम छापरी तृतीय स्थान पर रही । जिन्हे पुरस्कार सहित प्रमाणपत्र वितरित किए गए।तत्पश्चात स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथ और मतदान अवश्य करेंगे, वोटर कार्ड 18 वर्ष होते ही बनाना संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के तेजकरण डाबी व चेतन राजोदिया खेल एव युवा कल्याण विभाग से शानू मकवाना तथा महाविद्यालय की समस्त छात्राए और प्रो.दिनेश कौल, प्रो कविता कौल,डॉ देवेंद्र मिश्रा, डॉ प्रवीण कुमरावत, डॉ अंकित अग्रवाल एव समस्त स्टाफ उपस्थित रहें । मंच संचालन स्वीप नोडल अधिकारी श्री अरविन्द नागर ने किया । आभार डॉ नटवर सिंह राठौड़ ने माना।