चांद दिखा, मुस्लिम समाज के  रमजान शुरू, आज पहला रोजा  

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
सोमवार की रात आसमान में चांद दिखने के साथ ही मुस्लिम समाज का रमजान पर्व शुरू हो गया। 
उज्जैन के कोट मोहल्ला में स्थित तोप वाली मस्जिद से परंपरा अनुसार देर शाम तोप छोड़कर इसकी घोषणा की गई। समाजजन आज रमजान का पहला रोजा रखेंगे। रमजान में प्रतिदिन रोजा रखने के साथ ही खुदा की इबादत की जाएगी। मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी। रोजा रखने वाले सुबह सेहरी तो शाम को इफ्तारी करेंगे। 

Author: Dainik Awantika