सूटबूट में आए बदमाश ने चुराया 50 हजार से भरा बेग-होटल इंपीरियल में आयोजित शादी में वारदात

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) एक बार फिर सूटबूट में आए बदमाश ने शादी के कार्यक्रम से रूपयों और आभूषणों से भरा बेग चोरी कर लिया। बेग गायब होने पर कार्यक्रम में हडकंप मच गया। मामले की शिकायत 2 दिन बाद पुलिस को दर्ज कराई गई है। बेग लेकर भागे बदमाश का फुटेज सामने आया है। जिसके आधार पर तलाश की जा रही है।सांवेररोड न्यू अशोकनगर में रहने वाले संजय पिता महेशचंद्र त्रिवेदी कार्मल कांवेंट स्कूल में कार्यरत है। 7 मार्च को उनकी बेटी का विवाह कार्यक्रम इंदौररोड फोरलेन पर होटल इंपीरियल में आयोजित किया गया था। रात 12 बजे के लगभग त्रिवेदी परिवार की महिला ने मेहमानों से मिलने के दौरान अपना बेग समीप कुर्सी पर रख दिया था। मेहमानों से मिलने के बाद उन्होने बेग देखा तो कुर्सी पर नहीं था, जिसमें 50 हजार रूपये नगद, 2 जोड़ सोने के टॉप्स, एक जोड़ सोने का सुईधागा, चांदी के आभूषण रखे हुए थे। बेग चोरी होने की खबर से परिवार में हडकंप मच गया। होटल इंपीरियल में शादी के दौरान बेग चोरी होने की खबर मिलने पर नीलगंगा पुलिस जांच के लिये पहुंची। वहां लगे कैमरों के साथ कार्यक्रम में हो रही वीडियो रिकार्डिंग देखी गई। जिसमें सूटबूट पहना एक युवक बेग लेकर जाता दिखाई दिया एसआई सीएल माले ने बताया कि बेटी की शादी होने पर संजय त्रिवेदी ने मामले की शिकायत सोमवार को  थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। तिरूपति गार्डन में दिखा था बेग चुराते युवक 25 फरवरी को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के खाकचौक स्थित तिरूपति गार्डन मेंअ भाजयुमो नगर मंत्री मयंक तिवारी का विवाह समारोह रखा गया था। इस दौरान लिफाफो और आभूषणों से भरा बेग चोरी हो गया था। फुटेज देखने पर एक युवक बेग चुराकर ले जाता दिखाई दिया था। जिसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था कि होटल इंपीरियल में दूसरी वारदात हो गई। इससे पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के कान्हा वाटिका, वैभव गार्डन के साथ इंदौररोड स्थित मालगुडी डेज रिसोर्ट में लाखों रूपये के आभूषणों के साथ लिफाफों और नगदी से भरे बेग चोरी होना सामने आ चुके है। माधवनगर थाना क्षेत्र के पुलिस सामुदायिक भवन में भी बेग चोरी हो चुका है। जिसमें 2-2 नाबालिग सूटबूट पहने दिखाई दिये है। 2 मार्च को नीलगंगा थाना क्षेत्र की होटल अर्थव में गिरीश पाठक के यहां आयोजित विवाह समारोह में नाबालिग ने बेग चोरी का प्रयास किया था। जो पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।