हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला एसजीएम इंग्लिश स्कूल के बच्चों से भरी मैजिक पलटी, 4 घायल

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) स्कूली बच्चों लेकर जा रही मैजिक सोमवार सुबह बीच रास्ते में पलटी खा गई। मैजिक में 15 बच्चे सवार थे, चार को चोंट लगी है। घटनाक्रम के बाद चालक मैजिक छोड़कर भाग निकला था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। बडऩगर मार्ग पर एसजीएम इंग्लिश स्कूल बना हुआ है। जहां आसपास गांवों के बच्चे पढ़ाई करते है। सुबह ग्राम असलावदा से मैजिक क्रमांक एमपी 13 टीए 3196 में 14-15 विद्यार्थी सवार होकर स्कूल जा रहे थे। ग्राम आकासौदा-बामोरा के बीच चालक की लापरवाही से मैजिक पलटी खा गई। घटनाक्रम होते ही बच्चों में चिल्ला-पुकार मच गई। आसपास ग्रामीणों ने बच्चों से भरी मैजिक पलटी देखी तो राहत-बचाव के लिये पहुंचे। चालक मैजिक छोड़कर भाग निकला था। बच्चों को बाहर निकालने के बाद समीप निजी डॉक्टर के क्लीनिक पर ले जाया गया। जहां 12 वर्षीय ईशिका, अंकिता 10 वर्ष, वैभव 10 वर्ष और स्वयम 7 वर्ष निवासी ग्राम असलावदा को चोंट लगना सामने आया। शेष बच्चों को ज्यादा चोंट नहीं लगी थी। मामले में चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने बाबूलाल पिता अम्बाराम गुजराती 50 वर्ष निवासी असलावदा की शिकायत पर मैजिक चालक के खिलाफ धारा 337, 297 का प्रकरण दर्ज किया है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा बच्चों को गंभीर चोंट लग सकती थी। अलसावदा का रहने वाला है चालक थाना प्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि मैजिक नबंर के आधार पर चालक की तलाश शुरू की गई तो सामने आया कि असलावदा का रहने वाला है। जिसकी तलाश में दबिश दी गई थी, लेकिन वह लापता होना सामने आया है। वहीं जानकारी सामने आई है कि उसने मैजिक का सौदा एसजीएम स्कूल के प्रिंसिपल से कर दिया है और वह ड्रायवरी कर रहा है। प्रिंसिपल के नाम मैजिक ट्रांसफर नहीं हुई है। सिर्फ लिखा-पढ़ी होना बताया जा रहा है। निर्माणधीन मार्ग के चलते हुआ हादसाबताया जा रहा है कि स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटने का घटनाक्रम मार्ग पर निर्माण कार्य चलने की वजह से हुआ है। काफी दिनों से मार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते रास्ता ठीक नहीं है। चालक ने रफ्तार से मैजिक निकालने का प्रयास किया था। जिसके चलते मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी है। पुलिस का कहना है कि चालक के हिरासत में आने और बच्चों से पूछताछ के बाद घटनाक्रम स्पष्ट हो पायेगा।