महापौर पीए और पार्षद पति में विवाद, सीएम तक पहुंची गूंज

 महाशिवरात्रि के प्रवेश पास का मामला, 2 की जगह मांगे चार
ब्रह्मास्त्र. उज्जैन

महापौर मुकेश टटवाल के पीए मणिराम रघुवंशी और पार्षद अंशु अग्रवाल के पति गोपाल अग्रवाल के बीच महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के पास को लेकर हुआ विवाद प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव तक पहुंचा है, जबकि पीए और पार्षद पति का कहना है मामला सुलझा लिया गया है। नगर निगम मुख्यलाय में यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
विवाद का कारण वे प्रवेश पास हैं, जो महाकाल मंदिर समिति ने महापौर मुकेश टटवाल के दफ्तर में भिजवाए थे। महाशिवरात्रि (8 मार्च) के लिए ये पास भेजे गए थे। मंदिर के अधिकारियों ने महापौर कार्यालय में 100 पास भेजे थे। सभी पार्षदों को ये बराबरी से बांटे जाना थे, लेकिन वार्ड 48 से पार्षद अंशु अग्रवाल के पति गोपाल अग्रवाल ने महापौर के पीए रघुवंशी से चार पास की डिमांड कर दी। इस बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि अपशब्दों का भी जमकर इस्तेमाल किया गया और हाथापाई तक विवाद पहुंच गया था। घटना के दिन महापौर अयोध्या यात्रा पर थे। चर्चा अब इस बात को लेकर हो रही है कि पार्षद पति अग्रवाल ने सीएम तक अपनी शिकायत भेज दी है। अग्रवाल और रघुवंशी, दोनों ही यह कहते दिख रहे हैं कि छोटी बात थी, कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ।