पवित्र रमजान के चांद का दीदार हुआ आज पहला रोजा

ब्रह्मास्त्र इंदौर

पहला रोजा आज से देश के कई हिस्सों में कल सोमवार शाम को इस्लाम के पवित्र महीने रमजान के चांद का दीदार हो गया और पहला रोजा आज मंगलवार को होगा। चांद दिखने के साथ ही देश की अलग-अलग मस्जिदों में रमजान के महीने की विशेष नमाज तारावाही का भी आगाज हो गया है। दिल्ली की चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, राजस्थान के जयपुर और अलवर, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली, बिहार के पटना और कई अन्य शहरों में भी रमजान के महीने का चांद देखा गया है और पहला रोजा आज होगा। इस बार रोजा करीब 13 घंटे का होगा। हाल में दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम बनाए गए सैयद शाबान बुखारी ने कहा कि माह-ए-रमजान का चांद नजर आ गया है और ऐलान किया जाता है कि मंगलवार को रमजान-उल-मुबारक की पहली तारीख होगी।