राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सहभागिता
तराना। शासकीय महाविद्यालय तराना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक दीपक परमार बीए द्वितीय वर्ष ने राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में विक्रम विश्वविद्यालय के दल के साथ भाग लिया। सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर ग्राम- रलायती, पनवाडी तहसील -पचोर जिला – राजगढ़ मध्यप्रदेश में आयोजित हुआ। जिसमे दीपक परमार ने रंगोली प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय शिविर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर से वापस आने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमाना मेहेंदले, डॉ. पंकज माहेश्वरी, प्रो. दिनेश कौल, प्रो. कविता कौल, विजय कुमार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ नटवरसिंह राठौर, डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्रा, अरविन्द नागर, डॉ. प्रवीण कुमरावत, डॉ. आर एस शिंदे ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अंकित अग्रवाल, मनीषा भरंग, हरिदयाल सारोठिया, जितेंद्र मालवीय एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण है। जानकारी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ नटवरसिंह राठौर ने दी।