मंदसौर जिले के भानपुरा में कुत्ते के काटने से एक बच्ची की दुखद मौत
दैनिक अवंतिका(उज्जैन उज्जैन
भानपुरा। मंदसौर जिले के भानपुरा में कुत्ते के काटने से एक बच्ची की मौत हुई है। क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बालिका को बुरी तरह से नोच दिए जाने से बालिका की दुखद मौत हुई। तहसील क्षेत्र के ग्राम लोटखेड़ी निवासी 12 वर्षीय तनीषा पिता लोकेश नाथ बैरागी को खेत पर अकेली होने पर आवारा कुत्तो के झुंड ने हमला करके बुरी तरह से नोच कर लहू लुहान कर दिए जाने से बालिका की मौत हो गई है। इस दौरान बालिका के परिजन समीप ही दूसरे कुवे पर फसल कटाई का कार्य कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर गरोठ भानपुरा रोड पर धर्म कांटा के समीप कुए पर तनीषा नाथ बैरागी खेत पर अकेली ही खेलने के दौरान खेत पर आए आवारा कुत्तों के झुंड ने बालिका पर अचानक हमला कर दिया एवं पूरी तरह से नोच कर लहू लुहान कर दिया। समीप ही अन्य कुएं पर बालिका के परिजन फसल कटाई का कार्य कर रहे थे। कुए पर कुत्तों के झुड होने की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान बालिका बुरी तरह से जख्मी होकर अचेत अवस्था में पड़ी मिली। परिजन बालिका को शासकीय चिकित्सालय भानपुरा लेकर पहुंचे यहां चिकित्सक ने उपचार के दौरान बालिका को मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय की नगर परिषद भानपुरा के गांधीसागर रोड स्थित टेचिंग ग्राउंड, छोटा बड़ा महादेव मार्ग, निमथुर गेट के आसपास, रेवा गार्डन रोड आदि कई स्थानों पर आक्रामक आवारा कुत्तों के झुंड दिखाई देते है। कुत्तों के काटने से हुई मौत के मामले की पुष्टि ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर गौरव सिजेरिया ने करते हुए बताया कि 1:30 बजे के लगभग चिकित्सालय में घायल बच्ची को लेकर परिजनआए थे घायल बच्ची को बुरी तरह से कुत्तों ने नोच डाला था, जब इसकी जांच की गई तो यह मृत पाई गई थी।