महाकाल मंदिर गेट नंबर 4 पर युवक को मारे चाकू

दैनिक अवंतिका(उज्जैन
उज्जैन। महाकाल मंदिर गेट नंबर 4 के बाहर मंगलवार दोपहर पप्पू उर्फ पुरणनाथ पिता कैलाशनाथ योगी 41 वर्ष निवासी गौड़ धर्मशाला फाजलपुरा को सन्नी कहार और राजेश कहार ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पप्पू उर्फ पुरणनाथ मंदिर क्षेत्र में फूलप्रसादी बेचता है। महाकाल पुलिस ने उसके साथी मुकेश बैरागी की शिकायत पर चाकू मारने वाले दोनों युवको पर धारा 324, 294, 323, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया है। घायल का कहना था कि दोनों उससे मजाक कर रहे थे। मना करने पर चाकू से वार किया है। बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर के बाहर हुई चाकूबाजी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। दोनों आरोपित हमला करने के बाद मौके से भाग निकले थे। पुलिस दोनों की गिर तारी के लिये जयसिंहपुरा क्षेत्र में दबिश दी थी, लेकिन फरार होना सामने आये है।

Author: Dainik Awantika