अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़
दैनिक अवंतिका(उज्जैन
उज्जैन। जिले में अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ का अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। बीती रात चिंतामण गणेश थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल के पास से एक युवक को 19 देशी शराब क्वार्टर के साथ पकड़ा। पंवासा पुलिस ने ग्राम माधोपुरा मक्सीरोड से युवक को हिरासत में लेकर 18 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किये। बडनग़र पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों की तलाश में सर्चिंग करते हुए ग्राम पडुनिया लोधा ब्रिज के पास, ग्राम सेमलिया चौराहा और ग्राम जलोदिया पुलिया के पास से तीन युवको को पकड़ा और 60 क्वार्टर देशी शराब के जप्त किये। बिरलाग्राम पुलिस ने ग्राम बिरियाखेड़ी बस स्टाप से युवक को गिरफ्तार कर 18 शराब के अवैध क्वार्टर बरामद किये है। माकडोन पुलिस ने शासकीय स्कूल के सामने ग्राम डेलची से हाथ भट्टी पर बनी 5 लीटर शराब बरामद की है। खाचरौद थाना पुलिस ने ग्राम भाटखेड़ी पुलिया और ग्राम ऊंचाहेड़ा से 2 युवको के पास से 43 देशी शराब के क्वार्टर जप्त किये है। अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों को पकडऩे में महिदपुर पुलिस ने ग्राम निपानिया और ग्राम लसुडिया मंसुर से देशी शराब के साथ हाथ भट्टी की शराब बरामद की है। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय शराब दुकाने दूर होने पर अवैध कारोबार बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिस पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी एक्ट अधिनियम 34 में प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किये जा रहे है।