कॉपी राईट : पांच मोबाइल दुकानों पर पुलिस ने दी दबिश
उज्जैन। एप्पल कम्पनी के नाम से बेची जा रही एसेसिरीज की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पांच दुकानों पर दबिश देकर हजारों का माल जब्त कर मामले में कॉपी राईट एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। एप्पल कम्पनी के मोबाइल से लेकर एसेसिरीज का पूरे देश में काम देखने वाले दिल्ली के रिजनल मैनेजर विशाल पिता हीरासिंह जड़ेजा ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कम्पनी के नाम से डुप्लीकेट एसेसिरीज कुछ दुकानों पर बेची जा रही है। पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेकर रविवार को कंठाल चौराहा के आसपास देवी मोबाइल, न्यू हेमा मोबाइल, शू पाइंट, किंग मोबाइल और छाया कलर लेब पर दबिश दी। जहां से एप्पल कम्पनी के नाम से बेचे जा रहे, बैक कवर, वॉच, एयर बट के करीब 798 प्रोडेक्ट के बॉक्स जब्त किये गये।