शार्ट सर्किट के बाद आग से घिरा अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर-मशीनों के साथ फर्नीचर हुआ स्वाहा, क्षेत्र में फैली अफरा-तफरी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में मंगलवार सुबह शार्ट सर्किट के बाद लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। तिरूपति हॉस्पिटल में भर्ती मरीज दहशत में आ गये। आगजनी की खबर फैलते ही डायग्नोस्टिक के आसपास दुकाने संचालित करने वाले भी पहुंच गये थे। फायर फायटर के कर्मचारियों ने मौके पहुंच आग पर काबू पाया। आगजनी से डायग्नोटिक में बड़ा नुकसान हुआ है। फ्रीगंज मुंगी चौराहा पर डॉ. विजय अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित करते है। जहां शहर के सभी अस्पतालों के मरीज सीटी स्कैन के साथ एक्सरे, सोनाग्राफी और अन्य जांचों के लिये पहुंचते है। मंगलवार सुबह 7 बजे सेंटर के कर्मचारी पहुंचे थे और लॉक खोला था। उसके कुछ देर बाद ही इंवेटर कक्ष में लगी बेट्रियों में विस्फोट हुआ और आग फैल गई। कर्मचारी नितिन गोठवाल, देवेन्द्र गेहलोत, राम दांगी और अर्पित ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन बेट्रियों फूटने लगी और सेंटर लपटो से घिरा गया। आगजनी की खबर नगर निगम फायर बिग्रेड को दी गई। 2 फायर फायटर मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की। डायग्नोस्टिक सेंटर के कक्ष छोटे होने पर मशक्कत करना पड़ी। आसपास खिड़की से पानी के पाइप अंदर डाले गये। आग बुझ पाती उससे पहले कई मशीने, कप्यूटर सिस्टम, फर्नीचर, दस्तावेज जलकर राख में तब्दील हो गये थे। भीषण आग लगने की खबर फैलते ही डायग्नोस्टिक के पास तिरुपति हॉस्पिटल में हडकंप मच गया था। सेंटर के आसपास कई बड़ी दुकानों संचालित होती है, उनके संचालक भी अपनी दुकानों को देखने के लिये पहुंच गये थे। बताया जा रहा है कि आगजनी में काफी बड़ा नुकसान हुआ है। डायग्नोस्टिक सेंटर में पूर्व में भी आग लग चुकी है।