आज से शुरू हो रहा पौष, सूर्य की उपासना का महीना है यह: – इसमें मकर संक्रांति जैसे दान-पुण्य के बड़े त्योहार भी आएंगे
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। 20 दिसंबर सोमवार से पौष मास शुरू हो रहा है। हिंदू मास में यह दसवां मास कहलाता है। इस मास में भगवान सूर्यनारायण की उपासना की जाती है।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डिब्बावाला ने बताया कि पौष मास में मकर संक्रांति जैसे दान-पुण्य के कई बड़े त्योहार भी आते हैं। इसी के साथ साथ मास का समापन भी होगा। वैसे पौष मास 20 दिसंबर से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा। पुराणों में भी इस मास में सूर्य पूजा की, अर्घ्य देने का खास महत्व बताया