इंदौर के खान-पान वाले करणावत समूह के 40 ठिकानों पर जीएसटी की छापेमारी
इंदौर। भोजन के रेस्टोरेंट और अव्वल दर्जे की पान की दुकान चलाने वाले करणावत समूह पर स्टेट जीएसटी ने छापामारी की। इंदौर और आसपास करीब 40 प्रतिष्ठानों पर शाम पांच बजे बाद स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन टीम ने छापा मारा। जीएसटी की टीम जैसे ही पहुंची इसके बाद धड़ाधड़ पान सेंटर और करणावत समूह के भजन वाले रेस्टोरेंट बंद होने लगे। कर चोरी की आशंका में जांच की जा रही है। करणावत समूह अपनी पान शाप और मेस के लिए पहचाना जाता है। विभाग को आशंका है कि पान और पान मसाले, देशी और विदेशी सिगरेट जैसी वस्तुओं के कारोबार में बडे़ पैमाने पर कर चोरी की गई है। रात तक विभाग की जांच जारी थी। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।