डकैतीकांड में सुनार गिरफ्तार, महिला से जेवर जब्त, अब तक 7 पकड़ाए
इंदौर। कनाड़िया थाना पुलिस ने गंधवानी के सुनार वरुण सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने डकैती के आरोपियों से सोना खरीदा था। पुलिस ने उससे सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं। तीन फरार आरोपियों की तलाश है।
टीआई केपी यादव के अनुसार तिलक नगर (बी) में बैंड बाजा संचालक वकील दांगी के घर में डकैती की घटना हुई थी। पुलिस ने इस मामले में सुनील गेहलोद, बिसन बामनिया, राजेश सिंगारे, सदन मेढ़ा, सोहन बामनिया, सोहन डोडवे और आलम डोडवे को गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दांगी के घर से लूटे आभूषण गंधवानी के वरुण सोनी को बेचे थे। सोमवार को आरोपी वरुण को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद कर लिए। मामले में पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश है।
चोरों को रंगे हाथ पकड़ा
कनाड़िया रोड पर रहवासियों ने दो बदमाशों को रंगेहाथ पकड़ लिया। रहवासियों ने आरोपियों की पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना संविद नगर मेन रोड़ की है। पिछले सप्ताह ही यहां कुबेर ज्वेलर्स में चोरी की कोशिश हुई थी। पुन: एक दुकान के ताले तोड़ने की घटना हुई। फल व्यापारी आकाश मालवीय ने आरोपियों को देख लिया और दुकान संचालक को खबर कर दी। सूचना मिलते ही भाजपा नेता राजा कोठारी, विक्की गौड़ और सागर पाल पहुंच गए। दो आरोपियों को पकड़ा और जोन-2 के एडीसीपी अमरेंद्र सिंह को खबर दी।