खबर का असर, रोड निर्माण हुआ शुरु, आवागमन में हो रही असुविधा
इंगोरिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 28 फरवरी से प्रारंभ हुआ गणेश मंदिर सी सी रोड 6 मार्च को फिर बंद हुआ था। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने पर ठेकेदार शिखर जैन ने अब काम चालू करवाया है। डेढ किलोमीटर सीमेंट कांक्रीट की सड़क 32 लाख रुपए की लागत से बनेगी । ठेकेदार द्वारा अभी पुनाजी चौधरी के घर के सामने नाला निर्माण भी नहीं किया है। जगह छोड़ दी है, 12 फीट चौड़ी और 8 इंच मोटी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लोगों के मकानों के सामने नाली निर्माण की जगह छोड़कर मुर्रम की बजाय वेपर ब्लॉक लगाए जाने की मांग विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या से रहवासियों ने की है । और बताया कि बार बार सड़क निर्माण कार्य रोकने से ग्राम वासियों को आवागमन में असुविधा हो रही है। अत: कार्य जल्द पूरा करवाया जाए।छोटी चौपाटी से गणेश मंदिर आने हेतु पुरे गांव के बाहर बाहर खेत के रास्ते से 3 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर आना पड़ रहा है। कार्य धीमी गति से चल रहा है। 15 दिन में 750 मीटर सड़क ही बनी है।