भाजपा ने दुसरी सूची में पुरानों को मौंका दे फिर चौंकाया राजकुमार जटिया ,डा.जाटवा, के नाम को रोका,फिरोजिया को फिर से मौका -नए युवा,महिला की कवायद पर ब्रेक लगा कर पुरानों पर विश्वास जताया

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा निर्वाचन के लिए  दुसरी सूची में उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पुरानों को मौका देते हुए  एक बार फिर से सभी को चौंका दिया है। पार्टीने नए युवा ,महिला की कवायद पर ब्रेक लगा कर पुरानों पर विश्वास जताया है। डा. प्रभूलाल जाटवा, राजकुमार जटिया,मीना जोनवाल के नाम को रोकते हुए सांसद अनिल फिरोजिया को एक बार फिर से मौका दिया गया है।भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 24 पर उम्मीदवार की घोषणा एक सप्ताह पूर्व कर दी थी। प्रदेश की 5 लोकसभा क्षेत्र जिनमें बालाघाट, छिंदवाडा, उज्जैन-आलोट अजा,धार अजजा, इंदौर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की थी। सोमवार को इसे लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इनमें नामों को लेकर एक बार फिर से मंथन किया गया था। विधानसभा चुनाव की तरह ही संसदीय चुनाव में भी भाजपा की अपनी नीति अनुसार युवा एवं महिला को प्राथमिकता को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि युवा,महिला और नए चेहरों को अवसर मिलेगा। इसके विपरित पार्टी की केंद्रीय समिति ने पुरानों पर ही अपना विश्वास जताया है। खास तो यह है कि इंदौर एवं उज्जैन –आलोट संसदीय क्षेत्र भाजपा के लिए अति सुरक्षित क्षेत्र हैं । यहां से पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को मैदान में उतार दे पार्टी का क्षेत्र में आधार मजबूत होने से उम्मीदवार की जीत होना तय है। इसी को देखते हुए यह माना जा रहा था कि पार्टी नए चेहरे को मौका दे सकती है। भाजपा हलकों में चर्चा है कि इसी के चलते  मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की और से नए नाम के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता डा.प्रभूलाल जाटवा को लेकर अपनी मंशा रखी गई थी। यह भी चर्चाओं में रहा था महिला उम्मीदवार के रूप में डा.जाटवा की बहु का नाम भी चर्चाओं में सामने आया था।  केंद्रीय समिति के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री  डा.सत्यनारायण जटिया की और से राजकुमार जटिया का नाम रखा गया था। दोनों ही पक्षों की और से मजबूत दावेदारी की गई थी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की और से सांसद अनिल फिरोजिया के नाम को समिति के सामने रखा गया था। इस पर अंतत: फिरोजिया के नाम पर सर्व सम्मति बनी। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर दुसरी सूची तक मामला अटका रहा। दुसरी बार सामना होगा महेश परमार – अनिल फिरोजिया का भाजपा की और से सांसद अनिल फिरोजिया को एक बार फिर से मौका दिया है। इधर कांग्रेस खेमे में चल रही चर्चा से सामने आ रहा है कि तराना विधायक महेश परमार को मौका दिया जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर से महेश परमार और अनिल फिरोजिया का आमना-  सामना होगा। पूर्व में 2018 के विधानसभा चुनाव में महेश परमार ने उन्हें मात दी थी। यहां तक की महापौर चुनाव में भी महेश ने कांग्रेस की और से मौका मिलने पर जोरदार टक्कर देते हुए उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की लीड को मात्र कुछ सैंकडों पर ला दिया था।