शुक्ला ब्रदर्स की क्रेन आफिस में घुसी….बड़ा हादसा टला

इंदौर। सांवेर रोड के जय गोपाला चौराहे पर बने आफिस में शुक्ला ब्रदर्स की क्रेन जा घुसी। जय गोपाला के अशोक यादव के आफिस में घटना होना बताया गया है।

बताया जा रहा है ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, छत गिरते हुए बची वरना बड़ा हादसा हो जाता। ड्राइवर रवि क्रेन स्पीड में चला रहा था। जिससे घटना हुई है।

हादसा बाणगंगा ब्रिज के पास हुआ है।

Author: Dainik Awantika