बाइक चालक को मंहगा पड़ा स्टंटबाजी का वीडियो बनाना
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। स्पोटर्स बाइक पर सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने पर यातायात पुलिस ने उसे आधे घंटे में खोज निकाला और बाइक जप्त कर थाने ले आई। जिसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
शहर की सड़को पर स्पोटर्स बाइक पर सवार युवक का स्टंट करते हुए एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। मामला एसपी प्रदीप शर्मा के संज्ञान में आया तो उन्होने यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी किये। यातायात निरीक्षक दिलीपसिंह ने वीडियो के आधार पर स्टंटबाज की तलाश शुरू की और आधे घंटे में उसे खोज निकाला। स्टंटबाज सतीगेट क्षेत्र का रहने वाला प्रद्युम्नसिंह सोलंकी था। जिसकी बाइक जप्त कर थाने लाया गया। जहां उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और हिदायत देकर छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि उसने खुद स्टंटबाजी का वीडियो बनवाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल होगा। गौरतलब हो कि यातायात पुलिस स्टंटबाजी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पूर्व में इंदौर के युवको द्वारा कार में सवार होकर स्टंटबाजी करने का मामला सामने आने पर पुलिस उन्हे इंदौर से गिरफ्तार कर उज्जैन लाई थी। यही नहीं ई-रिक्शा और आटो चालक की स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है।